सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़, सेना के 23 जवान लापता
न्यूज़ लहर संवाददाता
सिक्किम:ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इसकी वजह से घाटी में सेना के कैंप को नुकसान पहुंचा है। वहीं 23 जवान लापता हो गए हैं। गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने बताया, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए।
उत्तरी सिक्किम में सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निचले इलाकों के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। तीस्ता नदी के किनारे रहने वालों को भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने घर खाली करने की सलाह दी गई है।