Health

अस्पताल में डेंगू से पीड़ित छात्रा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट अस्पताल में डेंगू से पीड़ित टेल्को की रहने वाली छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा।हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि टेल्को प्रेम नगर निवासी बिपिन राय की 23 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी को परिजनों ने तबियत खराब होने पर 3 अक्टूबर को टिनप्लेट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।निधि ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी में काम करती थी और ग्रेजुएट कॉलेज से पीजी की तैयारी कर रही थी।पिता बिपिन ने बताया कि 3 अक्टूबर को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज अस्पताल के जनरल वार्ड में हो रहा था।बुधवार देर शाम उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिपिन ने बताया कि डॉक्टरों को रेफर करने को भी कहा था पर उन्होंने रेफर नही किया। अंत में उसकी मौत हो गई।

Related Posts