Sports

असुरा लेम्पस अध्यक्ष के पद के लिए चौधरी बुड़ीउली विजय घोषित

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के झींकपानी प्रखंड अंतर्गत असुरा लेम्पस अध्यक्ष के पद के लिए दुर्गाचरण बुड़ीउली को 25 वोट से पराजित कर चौधरी बुड़ीउली को विजय घोषित किया गया। पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार के उपस्थिति में मत मतगणना की समापन सुचारू रूप के कराया गया। इस चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में लेम्स के सचिव श्री गसिराम गोप,असुरा पंचायत के उपमुखिया सुनील बुड़ीउली, पूर्व अध्यक्ष रमेश बोयपाई, मदान कुमार दास ,बी०सी०ओ०, टिपन मण्डल बी० सी०ओ०, ग्रामीण सिकन्दर बुड़ीउली, रामधारी बुड़ीउली, शिव कुमार बुड़ीउली, कृष्णचन्द्र बुड़ीउली, पूर्व मुखिया सलुका सुंडी, पवन बुड़ीउली, हेमनाथ बोयपाई, मनोज बुड़ीउली इत्यादि उपस्थित थे।

Related Posts