Crime

बम से ग्रामीण जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तालासाई में बम की चपेट में आकर स्थानीय ग्रामीण 25 वर्षीय साहु बानरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में साहु का बायां हाथ उड़ गया जबकि दाहिने हाथ में भी गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया ।
घटना के संबंध में जख्मी साहु ने बताया कि वह खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करता है। देर शाम वह लघुशंका करने के लिए घर से कुछ दूरी पर गया था। उस दौरान उसे एक प्लास्टिक का डब्बा मिला जिसे लेकर वह घर आ गया। घर पर जैसे ही उसने डब्बा खोला तो उसके भीतर प्लास्टिक में बांधकर रखी कोई चीज मिली।उस प्लास्टिक को खोलते ही धमाका हुआ, जिससे वह घायल हो गया।घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। साहु की स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम से रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।इधर, पुलिस साहु बानरा के डायन की सत्यता जांच में जुटी है। पुलिस उसके नक्सली संबंध को भी जांच रही है।

Related Posts