कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन और अंतिम संस्कार कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आर्च बिशप फेलेक्स टोप्पो सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन और उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आर्च बिशप फेलेक्स टोप्पो ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। बताया कि कार्डिनल टोप्पो का मांडर के लिवंस हॉस्पिटल में 4 अक्टूबर को शाम 3.45 बजे देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को राॅंची के संत मारिया महागिरजा घर चर्च में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर मांडर के लिवंस हॉस्पिटल से 10 अक्टूबर को राॅंची के लोयला मैदान में लाया जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए लोयला मैदान में दिन के एक बजे विशेष प्रार्थना की जायेगी। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर संत मारिया महागिरजा घर चर्च में लाया जाएगा। 11 अक्टूबर को यहां राज्य के सभी बिशप, फादर, सहायक फादर समेत हजारों कलीसिया की धर्म बहनें अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।