Crime

दिल्ली के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल सिसोदिया ने गोली मारकर की आत्महत्या,तीन दिन पहले पत्नी की हो चुकी है मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: दिल्ली के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल सिसोदिया ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। संभवत पत्नी की मौत से दुखी और तनाव में थे। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक एसपी अनिल सिसौदिया की उम्र 55 साल थी उन्होंने जंगपुरा स्थित आवास पर गोली मारकर खुदकुशी की। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है|बताते चलें कि 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है।
दिल्ली पुलिस के ACP की आत्महत्या के बाद में दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मचना तय है। बताते चलें कि इस घटना का विश्वास किसी को नहीं हो रहा है। सब आश्चर्यचकित हैं। अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे । उन्होंने अपने सरकारी रिवॉल्वर से खुदकुशी की है। ये सुनकर सब लोग हैरान हैं किसी को विश्वास नहीं हो रहा है की ये सच है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। डीएसपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट मौके पर मौजूद है और तथ्यों की जांच कर रहे हैं|

Related Posts