गौवंश को बिहार से बंगाल ले जा रहे तस्करों का एक ट्रक पकड़ाया,38गौवंश बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह जिला में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गौवंश को बिहार से बंगाल ले जा रहे तस्करों का एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने एक चालक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन में 38 पशुओं को एक साथ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराया है। जिसकी पुष्टि एसपी दीपक शर्मा ने की है।