जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से स्वीकृत योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा हुई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से स्वीकृत योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डीएमएफटी के तहत स्वीकृत विद्यालय भवन मरम्मती/अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के अलावे पोटो हो खेल मैदान में चेंजिंग रूम का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा हेतु स्वीकृत पीसीसी सड़क/पुलिया निर्माण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से संलग्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने तथा जो योजनाएं टेंडर या एकरारनामा की प्रक्रिया में है, उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने के लिए संसूचित किया गया।
उक्त बैठक में सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी, डायरेक्टर-एनईपी कृष्ण के राजहंस, जिलापरिषद-कार्यपालक पदाधिकारी ललन कुमार, विभिन्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।