Regional

किरीबुरु में इको टूरिज्म स्थल विकसित करने के निमित्त समीक्षा हुई

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में जिला अंतर्गत किरीबुरु में इको टूरिज्म स्थल विकसित करने के निमित्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त के द्वारा अपर उपायुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता-भवन निर्माण निगम, चाईबासा व नोडल पदाधिकारी-पर्यटन-सह-जिला खेल पदाधिकारी की उपस्थिति में उक्त क्षेत्र में इको टूरिज्म स्थल विकसित करने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में बताया गया कि किरीबुरु में इको टूरिज्म स्थल विकसित करने के तदर्थ वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है। इस दौरान स्थल विकसित करने के हेतु जिला खनन कार्यालय तथा भवन निर्माण निगम से प्राप्त प्रतिवेदन का समीक्षा कर योजनाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतराने का निर्देश दिया गया।

Related Posts