ममता सरकार के मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है ꫰ ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है ꫰ बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है ꫰प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, नगर पालिकाओं में भर्ती के लिए एक प्राइवेट कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की छपाई के साथ ही रिजल्ट तैयार करने और मेरिट लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि OMR में शीट फेरबदल किए गए थे। इसके अलावा पैसे के बदले अवैध नियुक्तियों में मदद की गई।