वन प्राणियों के संरक्षण हेतु स्कूल प्रांगण में पेंटिंग का हुआ उद्घाटन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में झारखण्ड सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, चाईबासा वन प्रमंडल के सौजन्य से स्थानीय नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में वन प्राणी सप्ताह -2023 के तहत बच्चों को वन प्राणियों के संरक्षण का संदेश देने एवं प्रेरित करने के उदेश्य से विद्यालय के प्रांगण में पेंटिंग का उद्घाटन चाईबासा वन प्रमंडल के डी० एफ० ओ० सत्यम कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के अलावे जिला बीस सुत्री सदस्य त्रिशानु रॉय, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा अनिता सिंह राणा एवं काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।