अवैध प्रसव और नवजात बच्चे के सौदेबाजी में तीन गिरफ्तार, गए जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित के मनोहरपुर में एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। अवैध प्रसव करने और नवजात बच्चे के खरीद बिक्री में शामिल तीन सहिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में मनोहरपुर की रहने वाली सहिया साधन साहू गुवा की रहने वाली चंद चम्पिया और चांडिल की गड्डी गुप्ता है।इन पर आरोप है इन्होंने एक अविवाहित युवती का अवैध तरीके से प्रसव कराया, जिससे उसकी मौत हो गई। और उससे जन्मे नवजात बच्चे को अवैध तरीके से बेच दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को जानकारी मिली कि मनोहरपुर में अवैध तरीके से एक युवती का प्रसव कराया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बच्चे को जन्म दिया था ,जिसे अवैध तरीके से बेच दिया गया है।इस सूचना के बाद उपयुक्त अनन्य मित्तल ने चार सदस्य टीम का गठन किया।जिसमें चक्रधरपुर एसडीओ रीना हांसदा और मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार को शामिल किया गया। उन्हें निर्देश दिया गया की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दे। यह चार सदस्य टीम ने जांच में पाया कि अविवाहित गर्भवती मुन्नी चम्पिया का उक्त आरोपियों ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र तूरी टोला में अवैध तरीके से प्रसव कराया। प्रसव के दौरान मुन्नी चम्पिया की मौत हो गई। लेकिन उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे को सहिया साधना साहू, चांद चम्पिया और गुड्डी गुप्ता ने अवैध तरीके से बेच दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन पर उक्त तीनों के विरुद्ध मनोहरपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।