भनगांव में दूरसंचार सेवा बाधित,उबड-खबड वोल्डर विच्छी सडक से लोग परेशान -बीरसिंह मुंडा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
ग्राम पंचायत मेघाहातुबुरु (उत्तरी) के जंगल गांवों भनगांव, नोवगांव, करमपदा एवं अन्य गांवों में सचालित दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं है । आम तौर पर बात-चीत एवं नेटवर्क बाधित के कारण सभी काम रुक जाता है।
उक्त बातें झामुमों किरीबुरू प्रतिनिधि सह समाजसेवी बीरसिंह मुंडा ने बताते हुए कहा कि सरकारी काम, स्कूल, बच्चों की पढ़ाई ,प्रज्ञा केन्द्र, मिनी बैंक इत्यादि पूर्णत यहाँ दूरसंचार बाधित रहने के कारण रुका हुआ है ।झामुमों किरीबुरू प्रतिनिधि बीरसिंह मुंडा ने जिला प्रशासन को ध्यानाकष्ट करते हुए मांग की है कि अविलंब दूरसंचार सेवा बहाल किया जाना चाहिए । उन्होंने स्पष्ट किया है कि किरीबुरू बंकर से भनगांव तक उबड-खबड वोल्डर विच्छी सडक है ।12 कि०मी०पक्की सडक चाहिए ।सड़के पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है ।सड़कों के मरम्मती नितांत आवश्यक है । आए दिन हो रही दुर्घटना से लोग सदमे में है ।बगैर जिला प्रशासनके प्रयास से सड़कों की मरम्मती असंभव है ।