बिल्डिंग में लगी आग,सात की मौत,पचास से अधिक झुलसे
न्यूज़ लहर संवाददाता
महाराष्ट्र : मुंबई में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 51 लोग झुलस गए, जिनमें 7 की मौत हो गई। वहीं बिल्डिंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इसके अलावा आग लगने की वजह से बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियाँ भी जल गईं।दस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है। हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग लगी इस आग की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है और 51 लोग घायल हुए हैं। फायर ब्रिगेड की करीब दस से बारह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अनेक अस्पतालों में भेजा गया।
हादसे को लेकर बीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में लेवल 2 की आग लगने के बाद लोगों को बचाया गया है। बचाए गए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों की मानें तो, बिल्डिंग की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था। जिसमें आग लगी होगी और देखते-देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।