Crime

देवरिया हत्याकांड में SDM, CO और तहसीलदार समेत 15 पर गिरी गाज

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है। लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों जनपद देवरिया में घटित प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है। गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी।इस मामले में अबतक 01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित किए गए हैं।
बता दें कि जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास सापा नेता प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी।इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

Related Posts