Law / Legal

ईडी के पांचवें समन पर नहीं गए सीएम हेमंत सोरेन,रिट पिटिशन पर झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को होगी अहम सुनवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के पांच समन के बावजूद उपस्थित नहीं होने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पिटिशन पर झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। अदालत ने आंशिक सुनवाई की, जिसमें 11 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि तय की है।वहीं, अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका को डिफेक्ट भी बताया है।

इधर, हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई। सीएम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।

Related Posts