Education

महिला कॉलेज मे क्यू. ए. सी. और एन. आई. एस. एम. के संयुक्त तत्वावधान में “कोना कोना शिक्षा कार्यक्रम” के तहत कार्यशाला का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित महिला कॉलेज चाईबासा में 6 एवम 7 अक्टूबर 2023 को आई. क्यू. ए. सी. और एन. आई. एस. एम. के संयुक्त तत्वावधान में “कोना कोना शिक्षा कार्यक्रम” के तहत डॉ.रमन वल्लव के द्वारा “फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटिजन” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन आई. क्यू. ए. सी. कोर्डिनेटर डॉ. अर्पित सुमन ने मंच संचालन किया। प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के युग में बच्चों के लिए “वित्तीय शिक्षा” के बारे में जानना अति आवश्यक है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.रमन वल्लव ने “वित्तीय शिक्षा” से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें बहुत ही आसान तरीके से उदाहरण देते हुए समझाई।उन्होंने निवेश की महत्ता एवं वित्तीय निवेश के अवसरों के विषय में जानकारी दी।उन्होंने प्रतिभूति बाजार में निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और बतलाया कि हमें नौकरी के शुरुवात से ही निवेश करने की आवश्यकता है।उन्होंने बतलाया कि निवेश बाजार में भी नौकरी के अनेक अवसर हैं।इस अवसर पर सुचिता बाड़ा,डोरिस मिंज,सुजाता किस्पोट्टा, पुष्पा कुमारी,सितेंद्र रंजन,मदन मोहन, बी. एड. सेमेस्टर 1 एवं सेमेस्टर 2 की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Posts