Crime

मनमानी किराया नहीं देने पर संचालक ने यात्रियों के साथ की मारपीट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: प्रदेश में सवारी ले जाने वाले वाहन संचालक और कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। ऐसे ही एक मामले में राॅंची से बुंडू जाने वाली सवारियों से मनमाना किराया वसूलने का आरोप है। इतना ही नहीं बस किराया नहीं देने पर संचालक यात्रियों के साथ मारपीट भी करते हैं।

 

 

राॅंची बुंडू मार्ग पर शुक्रवार को बस वालों की ऐसी ही मनमानी देखने को मिली। एक बस के संचालक ने सवारी से 20 रुपये ज्यादा किराया मांगा। जब उसने मना किया तो उसे लात-घूसे मारकर बस से बाहर निकाल दिया गया। बता दें कि बुंडू से राॅंची की दूरी महज 40 किमी है और 80 रुपये भाड़ा लगता है। लेकिन बस संचालक सवारियों से मनमाना किराया वसूलते हैं।

Related Posts