यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी 15 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने राज्य में और पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया है ।
कल्याणपुर थाना द्वारा जारी प्रेस बिज्ञप्ति मे बताया है की 4/10/2023 को ऐसी सूचना मिली है कि अन्तरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जो अन्तरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में इसका विक्रय करता है। इस सूचना के बाद बुधवार को पता चला कि एक ट्रक गांजे की खेप लेकर उड़ीसा से फतेहपुर के रास्ते से होते हुए हरियाणा के जा रहा है। इस पर एसटीएफ बडोरी टोल प्लाजा घेराबन्दी करने के बाद ट्रक को रोका गया और उसमें मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में हकम् पुत्र् निजर् मो0 24 बर्षीय निवासी निजामपुर थाना तावडू जिला नूह्राज हरियाणा 2 , मोहम्मद शाकिर पुत्र अली मोहम्मद 24 वर्षीय् शामिल हैं।
तलाशी लेने परट्रक से करीब 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । एसटीएफ की पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं और उनका एक संगठित गिरोह हैं।
इस अभियान में एसटीएफ लखनऊ के अप निरीक्षक पवन सिंह वह हमराही हेड कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी राम शंकर चौधरी कांस्टेबल सूरज कुमार वह सुधीर कुमार मैं चालाकके शामिल रहे,पकड़े गये ट्रक H R 74 B-1574 को सीज कर, पकड़े तस्करो को जेल भेजा गया।