Regional

उपायुक्त ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की,दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश आई ऑन व्हील्स के माध्यम से गांवों में आँख से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने की योजना नया ब्लड बैंक बनाने की स्वीकृति

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की जानकरी ली,बताया गया कि तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाना है जिसके तहत कुल 5415 बच्चों को खसरा,रूबेला,निमोनिया,काली खांसी,टेटनस आदि की बीमारियों से बचाव हेतु टिके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।वहीं कुल 1195 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का भी लक्ष्य रखा गया है।इसके पश्चात उपायुक्त ने स्वास्थ्य से जुड़े भिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की।

आई ऑन व्हील्स के माध्यम से गांवों में आँख से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने की योजना

बैठक में उपायुक्त ने सीएस व स्वास्थ्य विभाग को “आई ऑन व्हील्स”की शुरुआत करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीणों का निशुल्क रूप से आंख से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जायेगा।उन्होंने सभी संबंधितों को आंख से जुड़े बीमारियों का इलाज करने को लेकर सभी आवश्यक इक्विपमेंट युक्त वाहन तैयार करने के निर्देश दिये।

नया ब्लड बैंक बनाने की स्वीकृति

बैठक में एमएमसीएच परिसर में ही नया ब्लड बैंक के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी।इसी में सिकल सेल एनीमिया व थेलिसिमिया कोषांग भी बनाया जायेगा।उन्होंने सभी प्रखंडों में प्रत्येक माह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाने की बात कही जिसमें सभी सेक्टर व वर्ग के लोगों का सहयोग लेने पर बल दिया।उपायुक्त ने प्रत्येक माह सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कैम्प लगाकर बच्चियों का स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र इनस्टॉल कराने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र इंस्टॉल करवाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि सभी जगह पर आग लगने की संभावना शून्य रहे,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।उन्होंने एंबुलेंस सेवा व पीएसए प्लांट को भी क्रियाशील रखने पर बल दिया।वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लाभुकों का कार्ड बनाने हेतु निर्देष दिये।मौके पर सीएस,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम,समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts