Crime

बाइक चोर सीसीटीवी में कैद, पुलिस खोज में लगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र एमजीएम अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।अब इस फुटेज के सहारे चोर की खोज में पुलिस लग गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भुईयांडीह निवासी सुनील कुमार अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बाइक से एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां पर हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर साइकिल संख्या jh05b2-8851को अस्पताल परिसर में खड़ा किए। कुछ समय बाद लौटे तो अपनी बाइक गायब पाए।तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो एक युवक को बाइक ले जाते देखा।अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर युवक की खोज शुरू कर दी है।

Related Posts