चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए रांची जिला की टीम जमशेदपुर रवाना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:7 और 8 अक्टूबर को श्रीनाथ यूनिवर्सिटी आदित्यपुर जमशेदपुर में होने वाली चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के झारखंड के सेक्रेटरी बिपिन पांडे प्रेसिडेंट संजय सिंह और जिला की सेक्रेटरी संतोषी कुमारी ने टीम को
शुभकामनाएं दी। 39 लड़कियाँ 42 लड़को के साथ ऑफिशियल में 10 लोग सुरजीत घोषाल,सोनाली सरकार, प्रशांत सिंह, चैताली मुखर्जी,दयानंद,शंकर राणा , अम्या अंशु ,आर्य प्रह्लाद भगत,ऋषि रंजन,के साथ टीम के मैनेजर राहुल रंजन टीम मे कोच के रूप में पूजा सिंह, और बबलू महतो शामिल थे। टीम आज जमशेदपुर रवाना हुई।
टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था । इसके माध्यम से बच्चें आगे खेलो इंडिया और योगासना भारत के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।