केतला टोला बरहेट में डायरिया से मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम लगातार कर रही है कैंप…. पीड़ित व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर किया जा रहा है उपचार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: साहेबगंज जिला में बीते शुक्रवार को बरहेट प्रखंड के कुसमा संथाली पंचायत के आदिम जनजातीय बहुल्य इलाके केतला टोला से बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ जहां डायरिया के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
बताया गया कि अंधविश्वास के कारण मृतक ग्रामीण काफ़ी दिनों से झाड़ फूंक में फंसे हुए थे एवं अपना इलाज किसी भी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में नहीं करवा रहे थे। यही वजह रही कि समय पर इलाज न मिलने के कारण इन ग्रामीणों की मौत हो गई।डायरिया से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया तथा तत्काल उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड एवं जिला स्तरीय टीम केतला टोला पहुंची जहां उन्होंने मेडिकल टीम लगाकर ग्रामीणों कि स्क्रीनिंग की एवं दवा आदि उपलब्ध कराया गया।
बता दे कि पिछले दो दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कैंप कर स्वास्थ्य जांच स्क्रीनिंग करते हुए ज़रूरी दवाई दे रही है।इस बीच डायरिया से पीड़ित तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट भर्ती कराया गया। चिकित्सा प्रभारी बरहेट डॉ हेमंत मुर्मू ने जांच के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई है।वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता विनय मिश्रा सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट सोमनाथ बनर्जी मृतकों के परिजनों से मिले एवं हालात का जायजा भी लिया। ज़िला प्रशासन लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहा है एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।पूरे विषय पर उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा है कि डायरिया के कारण आदम जनजातीय ग्रामीणों की मृत्यु बेहद दुखद है। जिला प्रशासन द्वारा डायरिया से पीड़ित ग्रामीणों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ी तो इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इनका उपचार भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा की आगे डायरिया से गांव में कोई मृत्यु न हो।
एवं जिला प्रशासन सुदूर से सुदूर इलाकों में भी लोगों को स्वास्थ्य देने के लिए कटिबद्ध है।