मुख्यमंत्री और सिटी-सह-ट्रैफिक एसपी को आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए सफाई, सैनिटाइजेशन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संबंध में फेस ने दिया ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला और महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री-सह-गृह मंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग और रांची के सिटी एसपी-सह-ट्रैफिक एसपी को आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ और क्रिसमस, इत्यादि पर्व-त्यौहार को देखते हुए राजधानी रांची सहित झारखंड के शहरों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, छठ घाटों की सफाई एवं सुव्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति, चापाकल की मरम्मति, खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा की मरम्मति, सुगम ट्रैफिक व्यवस्था, ताकि नो-एंट्री, इत्यादि में वाहनों का प्रवेश पर रोक को सुनिश्चित किया जा सके, इत्यादि जन सरोकार के मुद्दों को लेकर ज्ञापन प्रेषित करते हुए व्यापक जनहित में मांग किया है कि पर्व-त्यौहार के पूर्व उक्त व्यवस्थाओं को ठीक किया जाय, जिससे जनता को असुविधा न हो। पर्व-त्यौहार के समय अत्यधिक भीड़भाड़ और अव्यवस्था होने से व्यापारियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और अपराधी किस्म के लोग पॉकेटमारी और छीनाझपटी जैसे अपराध कारित करते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पूर्व में ही प्रयास करना जरूरी है।