नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत राजबाड़ी के समीप स्वर्णरेखा नदी में डूबने से राजस्टेट निवासी 75 वर्षीय शिबो नामाता की मौत शुक्रवार की देर रात हो गई। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला गया।घटना के संबंध में वृद्धा के पोते उद्धव नामाता ने बताया कि दादी शुक्रवार की शाम 4 बजे घर से किसी के घर भोज में शामिल होने गई थी। देर रात तक वापस नहीं आने के बाद खोजबीन किया गया तो पता चला कि नदी के समीप बन रहा पानी टंकी के पास एक शव फंसा हुआ है।वहां जाकर देखा तो दादी पानी में डूबी हुई थी। धालभूमगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद धालभूमगढ़ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।