आरएएफ 106 बटालियन वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित कैंप में 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर फूटबाल मैच, चित्रकारी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वही आरएएफ के 31वें
दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में आरएएफ 106 बटालियन को अपने परिचालनिक क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया है। आरएएफ 106 बटालियन पुरे आरएएफ वाहिनीयों में सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित हुई है। इस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सीआरपीएफ के महानिदेशक सुजॉय लाल थाउसेन और आरएएफ के महानिदेशक एनी अब्राहम सहित अन्य गणमान्य उपस्थिति थे।आरएएफ 106 बटालियन के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी के लिये ट्रॉफी प्रदान किया गया।
सुंदरनगर कैंप में कई प्रतियोगिता आयोजित
आरएएफ 106 बटालियन ने कमांडेंट के नेतृत्व में झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल व हिंसा प्रभावित मणिपुर में अपने परिचालनिक अनुभव का इस्तेमाल करते हुए प्रभावशाली तरिके से कानून-व्यवस्था स्थापित करने में अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई। जिसके लिये वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी घोषित किया गया।