Employment

रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे’ को लेकर लोयोला स्कूल सभागार में क्षेत्रीय सम्मेलन रविवार, तैयारियां पूरी* 

 

 

*माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर अनिल कुमार मिश्रा, जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तैयारियों का लिया जायजा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:न्यायिक अकादमी, झारखंड एवं पूर्वी सिंहभूम जजशिप द्वारा जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से ‘रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे’ विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का जमशेदपुर के लोयोला स्कूल सभागार में रविवार, 08.10.2023 को आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में झारखंड हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीगण,जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण आदि शामिल होंगे।

 

इसी क्षेत्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर अनिल कुमार मिश्रा, जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने लोयोला स्कूल सभागार एवं परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए पदाधिकारी/कर्मियों को निर्देश दिया। कहा कि तैयारियों में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, ससमय जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका निष्पादन करेंगे।

 

उल्लेखनीय हो कि, आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय-सह- संरक्षक प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड संजय कुमार मिश्रा, सम्मानित अतिथि माननीय न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सुजित नारायण प्रसाद समेत झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश आदि शामिल होंगे।

Related Posts