Regional

आदिवासियों के महानायक स्वर्गीय हरिओम झा की 17 वी पुण्य तिथि मनाया

 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा कार्यालय में प्रातः काल 9 बजे से आदिवासियों के महानायक स्वर्गीय हरिओम झा की 17 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा एवं आसपास के लोगों का तांता लगा रहा। आशीर्वाद इंटरप्राइजेज की अध्यक्षा पुष्पा झा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के महाप्रबंधक गोविंद पाठक एवं कर्मियों की अध्यक्षता में लोगों ने श्रद्धा सुमन कर अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत सेल गुवा चिकित्सालय महिला एवं पुरुष वार्ड में मरीजों के बीच फल व खाद्य सामग्री वितरित किया गया। साथ ही मरीजों स्वास्थ्य लाभ ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के महाप्रबंधक सह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने कहा कि आशीर्वाद ईटरप्राइजेज गुवा वर्तमान परिवेश में महानायक स्वर्गीय हरिओम झा के सपनों को साकार कर रोजगार के माध्यम से लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्येरत है। महाप्रबंधक गोविंद पाठक ने कहा कि महानायक हरिओम जल,जंगल, जमीन के लिए संघर्षरत रह आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत थे। बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने,कारो नदी सफाई अभियान के तहत सिंचाई के लिए जल प्रदान करने,सारंडा क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने के लिए संघर्षरत रहे। संजीव राय उर्फ टिंकू ने कहा कि हरिओम झा के सपनों को पूरा करने के लिए एक चुनौती के रूप में जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है।स्वर्गीय हरिओम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि प्रखर समाजसेवी थे।अगर आज वे होते तो झारखण्ड सरकार की अच्छी दशा एवं दिशा तय कर रहे होते।श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि देने वालों में गोविंद पाठक के अतिरिक्त संजीव राय, शुभम झा, नवीन कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर मिश्रा,राजू ठाकुर, राजेंद्र राउत, गणेश मिश्रा, लक्ष्मण पान, कृष्णा चंद्र महतो, रितेश दास,दिल बहादुर चंद, दासों चातर के अतिरिक्त गुवा के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Related Posts