हमास का हमला आतंकी घटना, हम इजरायल के साथ खड़े हैं’, अटैक पर बोले पीएम मोदी*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास (Hamas) के हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है।हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ‘वसुधैव कुटुंबकम’, ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ और स्थाई शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल पर हुए आतंकवादी हमले पर स्टैंड लेते हुए बड़ा बयान दिया है।पीएम मोदी ने कहा, हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ हैं।