Entertainment

इटखोरी प्रखंड में विभिन्न जगहों पर झूमर का किया गया आयोजन *मंत्री सत्यानन्द भोक्ता पहुँचे शहरजाम झूमर कार्यक्रम में लिया भाग

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड:चतरा में शनिवार को इटखोरी प्रखंड में इटखोरी प्रेमनगर,एरकी बलिया, करनी विभिन्न जगहों जितिया के अवसर पर झूमर का आयोजन किया गया। हर साल की भांति इस बार भी बडे़ धूमधाम से अखिल भारतीय भुइयाँ समाज कल्याण समिति इटखोरी प्रखंड के द्वारा शहरजाम गांव में जितिया झूमर मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, बंगाल के सिंटू भुइयां, समाज के केंद्रीय सचिव दिनेश्वर भुइयां,पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा, मुख्यालय डीएसपी केदार नाथ राम, इटखोरी बीडीओ सोमनाथ बाकिरा, उपप्रमुख संजय कुमार गुप्ता,भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर,अनिल कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, मण्डल महामंत्री शिवकुमार राणा, पूर्व मुखिया मुकेश राम , हलमता पंचायत के मुखीया प्रतिनिधि अशोक यादव, प्रेम भुइयाँ ,जीतेन्द्र रजक, उमेश भुइयाँ ने संयुक्त रूप से फिता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ। आयोजित झूमर कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पहुंचने पर भुइयाँ समाज के लोंगो नें माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि झूमर झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है। हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसे बचाये रखना हमारी जिम्मेवारी है। इसके लिए क्षेत्र में झुमर का आयोजन एक अंतराल में होना चाहिए।झारखंड में स्थानीय स्तर पर कई त्योहार मनाया जाता है जिसमें जितिया त्योहार भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्योहार झारखंड बिहार में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस तरह के मेले के आयोजन से लोगों में प्रेम सद्भाव आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसके साथ ही मंत्री सत्यनंद भोक्ता ने भुइयाँ समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब नहीं सेवन करें और बच्चों को हर हाल में पढ़ाएं। आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। बंगाल से आये सिंटू भुइयां ने कहा कि हमारे समाज के लोगो को सही रास्ता चुनने की जरूरत है हम अधिकारी , राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता समाज और देश का भला सकते है । कार्यक्रम को पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा , डीएसपी केदार नाथ राम ,भद्रकाली महाविद्यालय के प्रचार्य दुलार ठाकुर उमेश भारती समेत अन्य ने संबोधित किया । मौके पर मंत्री भोक्ता पूर्व सांसद दुलाल भुइयाँ,सिंटू भुइयाँ नें मांदर बजाकर झूमर कार्यक्रम में जोश भरा। मौके पर पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ ने कहा की 2024 का मिशन के लिए भुइयाँ समाज की जो बात करेगा वह दिल्ली और झारखंड में राज्य करेगा। बाबा साहब अंबेडकर ने तीन मंत्र दिए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो,आधे रोटी खाओ और बच्चों को पढ़ाओ और आईपीएस डॉक्टर एसडीओ सिओ बीडीओ दरोगा डीएसपी बनाओ स्वस्थ जीवन लाभ करो बाल विवाह को दूर भगाओ नशाखोरी को जड़ से उखाड़ो, पूरे झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के भुइयाँ समाज की बैठक नवंबर महीने में भुइयाँ समाज के केंद्रीय कार्यालय में नामकुम अंबेडकर नगर रांची में की जाएगी। कार्यक्रम में मंच संचालन भद्रकाली इंटर महाविद्यालय के प्रो सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा,चतरा डीएसपी केदार नाथ राम, इटखोरी बीडीओ सोमनाथ बाकीरा,दिनेश्वर भुइयाँ,भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह शिवकुमार राणा, पूर्व मुखिया मुकेश राम, हलमता पंचायत के मुखीया प्रतिनिधि अशोक यादव,समाजसेवी प्रकाश कुमार दास ,प्रेम भुइयाँ , नीरज कुमार भुइयाँ समेत अन्य उपस्थित थे।*

Related Posts