Crime

सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया है। यहां

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया है। यहां से अवैध शराब और शराब बनाने का समान बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित थाना के साथ संयुक्त उत्पाद छापामारी कर चांडिल थानांतर्गत काठजोर जंगल में संचालित अवैध विदेशी शराब विनिर्माणशाला पर उत्पाद छापामारी कर 150 ltr लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। संबंधित संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जायेगा।

Related Posts