Regional

स्व हरिओम झा में उद्यमशीलता कूट कूट कर भरी थी – – पुष्पा झा

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा कार्यालय में आदिवासियों के महानायक स्वर्गीय हरिओम झा की 17 वी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा के प्रबंध निदेशक पुष्पा झा ने बताया कि स्व हरिओम उद्यमशीलता कूट कूट कर भरी थी।

सदैव अपने आप पर भरोषा रख समाज मे होने वाले अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़ा रहते थे। वे गरीबों के मसीहा थे। उनके समक्ष आने या हाथ फैलाने वाला कभी भी खाली नहीं लौटता था। सारंडा में खेलों का बुनियाद रखने के कारण युवा सदैव उनकों याद करते रहेंगे

वर्तमान परिवेश में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा,

महानायक स्वर्गीय हरिओम झा के सपनों को साकार करने के लिए समाज से जुड़े लोगो की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्यरत है।महानायक हरिओम जल,जंगल, जमीन के लिए संघर्षरत रहे । गुवा व आसपास के आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत थे। बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने,कारो नदी सफाई अभियान के तहत सिंचाई के लिए जल प्रदान करने के साथ साथ सारंडा क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने के लिए संघर्षरत रहे। स्व हरिओम झा के सपनों को पूरा करने के लिए एक चुनौती के रूप में जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है।स्वर्गीय हरिओम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि प्रखर समाजसेवी थे।अगर आज वे होते पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के आदिवासी पूर्णतः समृद्ध होते है। वे आदिवासियों के रक्षक के साथ साथ उनके अगुआई करने वाले व मार्ग दर्शक थे।

Related Posts