तीन नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बेचा, पुलिस ने किया बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुमला से बड़े शहरों में काम का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़कियों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है।गुमला के कोयनारा गांव की 3 नाबालिग लड़कियों को दलालों ने दिल्ली में काम दिलाने का प्रलोभन देकर बेच दिया। जब मामले की प्राथमिकी पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराई तो पुलिस एक्टिव हुई।गुमला पुलिस ने दिल्ली पुलिस और अपने गुप्तचरों की मदद से दलालों की निशानदेही पर सभी 3 नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, अहतू कांड संख्या 05/2023 दिनांक 03/10/23 दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पहले पुलिस ने अभियुक्त झड़ी लोहरा ग्राम बिरकेरा और शांति टाना भगत कोलांबी बरटोली को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इनकी निशानदेही पर तीनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।बता दें कि मानव तस्करी का यह खेल लंबे समय से इन इलाकों में चल रहा है।दलाल बड़े शहरों में काम दिलाने का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं, जहां उनका आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है।