Crime

बकरी शेड घोटाला मामले में विधायक प्रतिनिधि पूर्व मुखीजा पीरु हेम्ब्रम भेजा गया जेल

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम को बकरी शेड घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में रविवार पिरु हेम्ब्रम को रविवार को गिरफ़्तारी की गई थी।
चक्रधरपुर के प्रभारी एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि पीरु हेम्ब्रम पर आरोप है की मुखिया के पद पर रहते हुए उन्होंने बकरी शेड योजना में भारी घोटाला किया है और सरकारी राशि का गबन किया है।पिछले दिनों इसे लेकर चक्रधरपुर पुलिस ने पीरु हेम्ब्रम के गिरफ्तारी का इश्तेहार जारी करते हुए आवास पर इश्तेहार भी चस्पा दिया था। उन्हें अविलंब सरेंडर करने का आदेश जिला पुलिस द्वारा दिया गया था।साथ ही फरार घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा थी।बकरी शेड घोटाला मामले में पीरु हेम्ब्रम काफी दिनों से फरार चल थे और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापामारी कर रही थी। उसके विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

Related Posts