Law / Legal

गुवा थाना में दुर्गा पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई पंडालों में डीजे साउंड लगाने पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी, मध्यम साउंड के सिस्टम ही पंडाल में बजेगा, एसडीपीओ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, एवं नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो की अध्यक्षता व गुवा थाना प्रभारी अनील कुमार यादव व किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का
की अगुआई में गुवा थाना में दुर्गा पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
पुजा को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। शांति समिति की बैठक मे गुवा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 200 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति लगातार 2 घंटे तक बनी रही। बैठक की अध्यक्षता करते किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने झारखंड सरकार के निर्देशों का पालन करते पूरे अनुशासन के साथ दुर्गा पूजा मनाए जाने को दिशा निर्देशित किया। जिसमें दुर्गा पूजा पर मुख्य रूप से पंडाल से स्वागत द्वार के साथ लाइटिंग व अन्य व्यवस्था पूरे अनुशासन के साथ की जाएगी। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार जर्जर सड़कों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंडाल में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन उपलब्ध कराए जाने चर्चा
प्रतिनिधित्व कर सेल पदाधिकारी अमित तिर्की से की गई।


साथ ही निर्णय लिया गया कि गुवा में कुल आठ स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा की जाती है। गुवा के सभी दुर्गा पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। जुलूस रोड के किनारे – किनारे बांयी ओर से जाएगी एवं जुलूस में किसी भी हालात में नशा पान स्वीकृति नहीं होगी। विसर्जन के दौरान वाहनों के परिचालन पर विशेष ध्यान रखी जाएगी। विसर्जन आगामी 24 अक्टूबर को निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक देनी होगी।
पंडालों में मध्यम साउंड में रात्रि 10 बजे तक ही भक्ति गीत बजेगी। गुवा मे आयोजित 8 स्थानों की मां दुर्गा की पूजा मूर्ति विसर्जन में लोगों को पूर्ण सुरक्षा दिए जाने का पुलिसिया आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान आठों पंडालों की समिति के सदस्य मौजूद थे। जिसमें मुख्य रूप पप्पू गोड, रिकुड़ू गोड़,नाजिर खान,भादो टोप्पो, सैयद राजू, विजय कुमार दास,कानू पूर्ति, समीर हलदर, पदमा केसरी, धर्मेंद्र कुमार, शिव शंकर महतो, पीसी राणा, निरंजन प्रसाद, रितेश प्रसाद सहित व अन्य दर्जनों काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Posts