करीम सिटी कॉलेज ने फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का किया आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में केंद्र सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के आदेशनुसार कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली , एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ , एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे | फिट इंडिया के तहत जुबली पार्क में अलग-अलग योगासन किया गया जिसमें पद्मासन, मुक्तासन, ब्रजआसन और गोमुखासन आदि आसन शामिल थे |
फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 के तहत जुबली पार्क से करीम सिटी कॉलेज तक 5 कि.मी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवक ने भाग लिया | फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज जैसे फिटनेस के नारों को लगाकर एवं पोस्टरों के द्वारा आस पास के लोगों को जागरूक किया |