कुआं से युवती का मिला शव, हत्या या आत्म हत्या,संसय जारी। *गुरूवार के सुबह निकली थी घर से, घर के सामने कुआं से मिली शव *युवती के मोबाइल से मिली ऑडियो से हो सकता है बहुत बड़ा खुलासा
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी गाँव के टोला बड़की बागी मानत रोड स्थित कुआं से एक 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से गाँव में सनसनी फैल गयी है। वहीं पुरे गाँव मर्माहत है। मृतक 22 वर्षीय युवती का नाम बबिता कुमारी पिता खीरु महतो ग्राम डाड़ी है। परिजनों ने बताया कि गुरूवार की सुबह 9 बजे घर से बाहर निकली थी। इंतजार करते करते जब शाम हो गया तो चिंता बढ़ने लगी। आस पास गाँव टोला रिश्तेदारों के यहां खोज बिन करने लगे किंतु कहीं नहीं मिली ।यहां तक की आस पास के कुआं में भी झगर डाल कर देखे लेकिन कहीं अता पता नहीं चला अंत में थक हार गया। फिर भी खोजबीन का प्रयास जारी रहा। अचानक रविवार के सुबह ग्रामीणों द्वारा कुआं में शव होने की चर्चा होने लगी। वहां जाने के बाद देखने से मेरी पुत्री का शव पानी में तैर रहा था। जहां सिमरिया पुलिस को जानकारी दी गयी। सिमरिया पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को ग्रामीणों के मदद से कुआं से बाहर निकाला गया और मोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर भेज दिया गया है। इधर इस तरह घटना से गाँव में कई तरह का चर्चा है हत्या या आत्महत्या?चुकी मृतक के मोबाइल बरामद किया जा चुका है जिसमें बहुत ऐसे ऑडियो मौजूद है जिससे बहुत इस मामले की गुत्थी सुलझ सकती है। वहीं गाँवों में इस तरह कुआं में शव मिलने से मर्माहत है सा