Crime

मधुबनी में दर्जनों डकैतों ने व्यापारी के घर पर हमला कर करोड़ों की लूटपाट,दो पुलिसकर्मी सहित सात जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:मधुबनी जिले में दर्जनों की संख्या में डकैतों ने एक कारोबारी के घर पर धावा बोल लूटपाट कर भाग निकले।इस दौरान डकैतों ने घर के पांच सदस्यों को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। साथ भागने के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग और बम से हमला कर दो पुलिसकर्मी को भी जख्मी कर दिया। मामला साहरघाट में आधी रात का है, जहां सोने चांदी के जेवरात लूटने से पहले बदमाशों ने घर के लोगों से आलमारियों की चाबी मांगी और नहीं देने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे पांच सदस्य जख्मी हो गए।वहीं, डकैतों ने महिलाओं से करोड़ों रुपए के गहने उतरवा लिये।अलमारी खोलवाकर भी सारे जेवरात लूट लिये।

 

पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग, दो जवान घायल
जानकारी के अनुसार, 20-25 बदमाश घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे और लगभग उतनी ही संख्या में अपराधी कमरों के बाहर बरामदे से बम विस्फोट और फायरिंग भी कर रहे थे।जब पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो डकैतों ने बमबाजी कर दी, दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें किसी डकैत को गोली लगी या नहीं, ये साफ नहीं है लेकिन पुलिस के दो जवान बम से घायल हो गए। एक गंभीर है जिसे मधुबनी भेजा गया है।घायल जवानों में उमेश यादव और दिनेश प्रसाद शामिल हैं।

ऐसी डकैती को दिया अंजाम

घायलों में गृहस्वामी राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चन्द्रकला देवी, दो पुत्र पिंटू गामी, रणजीत मामी और दामाद गोपाल प्रसाद के नाम शामिल हैं। गृहस्वामी की बेटी पूनम कुमारी ने बताया कि मेन गेट का ताला तोड़ कर अपराधियों का समूह घर में घुसा। उसके बाद नई बहुएं समेत घर की सभी महिलाओं के करोड़ों रुपये के सोने चांदी के गहने लूट लिये। अपराधियों के भागने के बाद रात को एसपी सुशील कुमार व डीएसपी नेहा कुमारी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। फिलहाल जिले के कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

Related Posts