Regional

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में किया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में किया गया।इस यात्रा हेतु महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं के द्वारा मिट्टी तथा चावल लाया गया।छात्राओं ने एक-एक करके अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र किया और साथ ही पंचप्रण दुहराए ।
पहला प्रण – विकसित भारत का लक्ष्य।
दूसरा प्रण – गुलामी के हर अंश से मुक्ति।
तीसरा प्रण – अपनी विरासत पर गर्व करना।
चौथा प्रण – एकता और एकजुटता और
पांचवां प्रण – नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना।

प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर एन.एस.एस.प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि इसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा।इस दौरान खंड स्तर पर देश के वीर बहादुरों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मोबारक करीम हाशमी, सितेंद्र रंजन सिंह एवं सेमेस्टर वन और टू की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Related Posts