नवयुवक जूनियर फुटबॉल संघ द्वि -दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जूनियर खदान पीड़ एफसी की टीम बनी विजेता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में नवयुवक जूनियर फुटबॉल संघ,कमारहातु के तत्वावधान में आयोजित जूनियर खिलाड़ियों का द्वितीय -दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कमारहातु की जूनियर खदान पीड़ एफसी की टीम ने तेज तर्रार फारवर्ड खिलाड़ी महेंद्र देवगम के बेहतरीन दो गोल के बदौलत मतकमहातु एफसी को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेता -उपविजेता टीमों को दो-दो बतख और नकद राशि पुरस्कार स्वरूप आयोजन समिति की ओर से प्रदान किया गया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। मौके पर कृष्णा देवगम,पांडु देवगम, सुरजा देवगम,सचिन देवगम,सोमा देवगम आदि उपस्थित थे। फाइनल मैच के रेफरी चाम्बरा देवगम ,जोसेफ देवगम और राज हेम्ब्रम थे।