Politics

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने की दी

चेतावनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है। सोमवार को रांची प्रेस क्लब सभागार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है।हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग 2021 से हो रही है।मगर सरकार ने मांग नहीं मानी। राज्य में सरकार, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ से बालू का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।इस पर रोक नहीं लगायी जा रही है। ऐसे में अगर 31 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होगी, तो हम हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।उन्होंने कहा कि हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित यूपीए सरकार को समर्थन दिया था। इंडिया गठबंधन को समर्थन नहीं दिया है।आने वाले दिनों में पार्टी एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम करेगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं, उनका जो आदेश होगा, वह सर्वोपरि होगा।

Related Posts