Law / Legal

साकची बाजार में टीओपी को ढक कर बन गया दुकान, जिम्मेदार पदाधिकारी रहस्यमय तरीके से बंद किए आंख, उपायुक्त को फंसाने की किसने कर ली है तैयारी???

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची बाजार में टीओपी को ढक कर बगल में दुकान बन कर तैयार हो गया। वही अतिक्रमण रोकने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी रहस्यमय ढंग से आंख बंद किए हुए हैं। यह ऐसे समय में ,जब हाई कोर्ट ने जमशेदपुर में भवन निर्माण कानून उलंघन के मामले जांच करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है।यह प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर नगर पालिका के खर्च पर उनके और उपायुक्त के विरुद्ध जांच करेगा।

कहाँ बना है दुकान?

साकची बाजार स्थित भोला महाराज होटल के पीछे और चौधरी भवन के सामने पुलिस टीओपी है। इसमें पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं।अब पुलिस की मौजूदगी में टीओपी को हरे रंग के चट(हरे रंग का बोरा से बना पर्दा) से घेर दिया गया।इस चट के आड़ में दुकान बन गया।इस दौरान पुलिस कर्मी, बाजार मास्टर, नगर पालिका के पदाधिकारी और तसीलदार के अलावा टीस्को कंपनी के खुफिया विभाग का रहस्यमय चुप्पी आश्चर्य जनक है। जबकि छोटी से छोटी बात पर एक्शन लेने वाले जमशेदपुर नगर पालिका, तहसीलदार और बाजार मास्टर के रहते हुए  साकची जैसे भीड़ भाड़ क्षेत्र में अतिक्रमण कर दुकान बन गया और उनकी खामोशी रहस्यमय है।जो जांच का विषय है। जानकार बताते हैं कि इस अतिक्रमण के खेल बहुतों को बहुत सारी नज़राने दिए गए हैं। जिसके कारण जिम्मेदार पदाधिकारी आंखें बंद कर बैठे हैं।अगर जांच हुआ तो भ्रष्ट पदाधिकारियों की गर्दन फंसना तय है।

 

उपायुक्त को फंसाने की हो गई है तैयारी
जब हाई कोर्ट ने जमशेदपुर में भवन निर्माण कानून उलंघन करने के मामले जांच करने के लिए प्रतिनिधि मंडल गठन कर दिया है, ऐसे में अतिक्रमण कैसे हुआ। हालांकि इस अतिक्रमण की जानकारी फुटपाथ के कुछ दुकानदारों ने तत्कालिन उपायुक्त को लिखित जानकारी दी थी। उपायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।इस बीच उपायुक्त का ताबादला हो गया। मामला ठंडे बस्ते में चला गया।अब नये उपायुक्त को जानकारी नहीं दी गई। इधर,इस अतिक्रमण कर बनाए गए  दुकान का जांच हुआ और कानून उलंघन पाया गया तो इस मामले में जमशेदपुर नगर पालिका के पदाधिकारी और उपायुक्त पर जिम्मेदारी तय हो जायेंगे ।अब प्रश्न उठता है कि नये उपायुक्त को फंसाने की तैयारी कर ली गई ?

Related Posts