Crime

स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास के बाद भी घायल की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा से जमशेदपुर आने के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क हादसे में घायल जिस युवक को भिजवाया अस्पताल, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।मृतक उड़ीसा के मयूरभंज का रहने वाला था।बता दें कि सड़क हादसे में प्रवीण कुमार घायल हो गए थे, जिसके बाद उधर से गुजर रहे मंत्री ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपनी स्कॉट जिप्सी से एमजीएम अस्पताल भिजवाया था। साथ ही एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को फोन करके इलाज कराने का निर्देश भी दिया था। हालांकि, घायल को नहीं बचाया जा सका।

Related Posts