Regional

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा संत जेवियर बालिका उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय
बालिका दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा संत जेवियर बालिका उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत ५०० सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष रो. हीना ठक्कर ने हेडमिस्ट्रेस सिस्टर नीलिमा जी का स्वागत किया तथा बालिकाओं को उनके अधिकार और उनके सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी ताकि वे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। डॉ. रो.वीना मूंधड़ा ने कहा कि किशोरियां समाज की कर्णधार होती हैं। मासिक धर्म संबंधी प्रथाएं अभी भी वर्जनाओं और सामाजिक प्रतिबंधों से घिरी हुई है, परिणाम स्वरूप किशोरियां वैज्ञानिक तथ्यों और स्वास्थ समाज की प्रथाओं से अनभिज्ञ रहती हैं । जिसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किशोरियों द्वारा जिज्ञासावश पूछे गए प्रश्नों का निवारण भी किया। और विस्तार से स्वास्थ संबंधी भी जानकारी दी। रो. कविता शर्मा ने भी बालिकाओं को ज्ञानवर्धक बातें बताई। इस मौके पर सचिव हर्षराज मिश्रा ,रो. नरेन्द्र ठक्कर, रो. सुशील मूंधड़ा,रो.महेश खत्री,रो.अशोकपाल,रो.सुशील चोमाल, रो. विष्णु उपस्थित थे।

Related Posts