बाल विवाह से आजादी की बैठ, लिए गए कई निर्णय*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में सचिव- महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड से प्राप्त निर्देश राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशन पर जिला अंतर्गत सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निदेशक, डीआरडीए-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी के.राजहंस के द्वारा बताया गया कि राज्य में बाल विवाह के विरुद्ध सकारात्मक माहौल तैयार करने तथा कठिन परिस्थिति में पाए जाने वाले बच्चों का कल्याण, देखभाल एवं उनके संरक्षण को सुनिश्चित करने के तहत राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान के तहत आगामी 16 अक्टूबर को एकदिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन जिला/प्रखंड/पंचायत पर किया जाएगा। जिसमें बाल विवाह के कारण स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणाम पर सत्र का आयोजन, बाल विवाह के विरुद्ध वाद-विवाद/नारा लेखन/पोस्टर बनाना इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन तथा बाल विवाह के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनाते हुए शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।