National

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पाकिस्तान: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है। शाहिद की हत्या पाकिस्तान में की गई। शाहिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। शाहिद लतीफ भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था। पंजाब पठानकोट में 2 जनवरी, 2016 को जो हमला हुआ था, उसका मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यूएपीए के तहत एनआईए ने शाहिद लतीफ के खिलाफ केस दर्ज किया था। शाहिद तलीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था। वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था, जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था।

Related Posts