Politics

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:23 नवंबर को राजस्थान में बड़े पैमाने पर विवाह समारोह होने जा रहे हैं।ऐसे में लोगों को असुविधा होगी।वाहनों की कमी सामने आएगी और ऐसे में वोटिंग पर भी असर पड़ सकता है। आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर कर दिया है।
तारीख बदलने को लेकर अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी। क्योंकि 23 तारीख को देव उठानी एकादशी है और ऐसे में उस दिन बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।
चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ राजस्थान के चुनाव की तारीखों का एलान किया था। पांच राज्यों में सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Related Posts