सवारी वाहन ने अनेकों वाहनों में मारी टक्कर, एक की मौत दर्जनों जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची जिला के अनगड़ा थाना क्षेत्र रांची-मुरी मार्ग पर बुधवार की सुबह सवार गाड़ी ने अनेक दोपहिया वाहनों में टक्कर मार दी।इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली के रूप में की गई है। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
बताया जाता है कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया। इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया। घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।सवारी वाहन के चपेट में आकर अनेकों वाहन सवार भी जख्मी हो गए।