Education

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रकृति के रंगों को समेटने का हुनर समझा 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फाइन आर्ट के द्वारा कदमा स्थित भाटिया पार्क में प्लेन एयर पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में छात्रों ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया की प्रकृति के दृश्यों की सुंदरता को किस प्रकार से हैंडमेड पेपर पर उकेरा जाए । छात्रों को इस बात की गहरी समझ प्राप्त हुई की प्रकृति के सौंदर्य की जटिलता को कैसे समझा जाए साथ ही उसे रंगो द्वारा कागज पर कैसे उतारा जाए?

सहायक प्रो. सुभम गोराई ने फाईन आर्ट्स के छात्रों को रंग मिश्रण, ब्रश हैंडलिंग, थंबनेल स्केच, रचना, संपादन, पेंट का प्रयोग और ब्रश देखभाल पर जानकारी प्रदान किये ।

इस कार्यशाला मे सहायक प्रो. श्री गणेश महतो एवं श्री. नलिन चंद्रा भी मौजूद थे।यह जानकारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी

रचना रश्मि ने दी।

Related Posts