उपायुक्त ने कृषि, सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश…. कृषकों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से आपसी समन्वय बनाते हुए करें कार्यः-उपायुक्त….*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में कृषि, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान एवं सहकारिता विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न योजनाओं के तहत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक व जमीनी स्तर पर किया बेहतर तरीका से कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने वित्तिय वर्ष- 2022-23 के अलावा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिला अन्तर्गत सरकारी व निजी 134 तालाबों को जिर्णोद्धार को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे तालाबों के जिर्णोद्धार के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने जलनिधि योजना के तहत डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक के निर्माण कार्य के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसलों के बीज वितरण (धान, मक्का, सरसों आदि) कार्यों के अलावा पीएमकेएसवाई, डीप एरिगेशन, पीएम किसान, केसीसी के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करने के अलावा एफपीओ बनाने की दिशा में दिशा में संबंधित अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया
कृषि यांत्रिकी वितरण के कार्यों में तेजी के साथ-साथ लाए पारदर्शिता- उपायुक्त….
उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए किन-किन योजनाओं के तहत जिले में किसान समूहों को कृषि यंत्र का वितरण किया जा रहा है। साथ हीं उपायुक्त ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को निदेशित किया कि कृषि यंत्रिकी के वितरण में पारदर्शिता के अलावा किसान समूहों को प्राथमिकता दिया जाय एवं जो योग्य लाभुक हैं उन्हें योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरा आवास योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारी को पारदर्शी तरीके से आवास आवंटन करने का निदेश दिया। साथ ही मत्स्य पालन की दिशा में बेहतर कार्य करने के अलावा कैज फिसिंग, मछली जीरा वितरण के अलावा सहकारिता विभाग द्वारा झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सुयोग्य लाभुकों को शत प्रतिशत योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी हर्ष वर्द्धन, जिला सहकारिता पदाधिकारी निरंजन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, उप परियोजना निदेशक मंटु कुमार, सहायक